Skip to main content

अक्षय कुमार को पछाड़ते हुए सलमान खान बने सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले बॉलीवुड एक्टर



सलमान खान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो बॉलीवुड के असली सुल्तान हैं। सलमान खान पैसों की कमाई के मामले में सच में दबंग साबित हुए हैं। फाइनेंशियल ईयर 2016-17 में सबसे ज्यादा एडवांस टैक्स का भुगतान करने वालों की लिस्ट में दबंग खान का नाम सबसे ऊपर है। सलमान खान की फिल्मों ने इस फाइनेंसियल ईयर में अच्छी कमाई की है और इसी के चलते वो अक्षय कुमार और रितिक रोशन को पछाड़ते हुए उन्होंने टॉप मुकाम हासिल किया है।
सलमान खान की फिल्मों ने इस साल जमकर कमाई की और 44.5 करोड़ रूपये का एडवांस टैक्स भर के सलमान एक बार फिर से बॉलीवुड के सुल्तान बन गए हैं। सलमान ने पिछले फाइनेंशियल ईयर में 32.2 करोड़ का टैक्स दिया था। इससे ये पता चलता है कि सलमान की इनकम में पूरे 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। यह भी पढ़ें: अब अक्षय कुमार ने किया सलमान खान को रिप्लेस
जहां सलमान खान टॉप पोजीशन पर बैठे हुए हैं वहीं अक्षय कुमार को मिला है दूसरा स्थान। खिलाड़ी कुमार ने 29.5 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स भरा है। पिछले साल से तुलना करें तो अक्षय की कमाई में गिरावट आई है क्योंकि पिछले साल उन्होंने 30 करोड़ का पेमेंट किया था। इस लिस्ट में सलमान और अक्षय के बाद रितिक रोशन का नाम है जिन्होंने 25.5 करोड़ रुपये के एडवांस टैक्स का भुगतान किया है। रितिक ने पिछले साल 14 करोड़ का एडवांस पेमेंट किया था यानी इस साल उनके इनकम में 74 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा ने इस साल 23.9 करोड़ का एडवांस टैक्स पेमेंट किया है जो कि पिछले साल किये गए 7 करोड़ के भुगतान से बहुत ज्यादा है। आंकड़े बताते हैं कि पिछले एक साल में कपिल की कमाई में पूरे 206 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की इस एक्ट्रेस के साथ सलमान खान लड़ा रहें हैं इश्क
दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और करीना कपूर ने 10.25 करोड़, 4.33 करोड़ और 3.9 करोड़ रुपये देकर इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई। वहीं पनामा पेपर्स में नाम आने के बाद शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय का नाम इस लिस्ट में अभी तक नहीं आया है।

Comments

Popular posts from this blog

Miley Cyrus Upskirt No Panties Picture

Deepika replaces Priyanka in Two States

Siddharth Anand's newest movie on Chetan Bhagat's novel A couple of States apparently has Deepika Padukone replacing Priyanka Chopra. Director Siddharth Anand had announced his newest movie a few days back, also stating that Saif Ali Khan will probably be playing the male lead. Wherever as the female lead is yet being decided. While Priyanka Chopra was earlier signed as the female lead, the actress has now been replaced by Deepika. If this is genuinely true, then the audience will once more be seeing the Adore Aaj Kal pair on-screen. A source informed that producer Sajid Nadidwala and director Siddharth consider that Deepika Padukone is a better choice for the role of the South Indian girl than Priyanka. The makers on the film aren't revealing a thing on records. NDTV