मुंबई: कॉमेडियन डॉ. मशहूर गुलाटी के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है। खबरों की मानें तो उनका यह चहेता कॉमेडियन अब 'द कपिल शर्मा शो' में वापसी कर रहा है। यानी सुनील ने शो छोड़ा नहीं है।सूत्रों के मुताबिक, "सुनील ग्रोवर और बाकी सभी आर्टिस्ट अभी भी शो का हिस्सा हैं। हम उन्हें जल्दी ही तब देखेंगे, जब वे 'द कपिल शर्मा शो' के अगले एपिसोड के लिए साथ होंगे।"
बता दें कि जब से कपिल और सुनील के झगड़े की बात सामने आई है, तब से अब तक दोनों में से किसी ने भी सुनील के शो छोड़ने की पुष्टि नहीं की है। हालांकि, एक इंटरव्यू में सुनील के दोस्त ने कहा था कि वे डबल फीस पर भी शो में वापसी नहीं करेंगे। फ्रैंड ने यह दावा भी किया था कि सुनील ने शो छोड़ने का फैसला कर लिया है।
read more
Comments
Post a Comment
Please No Spam!