मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस मां बनने के बाद घर बैठ जाती हैं लेकिन करीना कपूर इसके बिल्कुल उल्ट हैं बेटे को जन्म देने के बाद करीना पार्टीज करते तो कभी आउटिंग करते दिखी।अब वह पहली बार जी सिने अवॉर्ड में परफार्म करते हुए नजर आई।
जी सिने अवार्ड्स में करीना के परफॉर्मेंस का वीडियो इंस्टाग्राम पर उनके फैन पेज से शेयर किया गया है। इस डांस परफॉर्मेंस में करीना के पुराने अंदाज की झलक दिखाई दे रही है। आपको बता दें कि जी सिने अवॉर्डस का अभी टीवी पर टेलीकास्ट होना बाकी है।

Comments
Post a Comment
Please No Spam!