मुंबई: भारत पाक बंटवारे पर बनी फिल्म बेगम जान के पाकिस्तान में रिलीज होने पर प्रश्नचिह्न लग गया है। दरअसल फिल्म के निर्देशक महेश भट्ट ने पाकिस्तान सरकार से गुजारिश की थी कि फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज होने दिया जाए लेकिन पाकिस्तान की सरकार ने अब तक इस गुजारिश पर कोई जवाब नहीं दिया है जिससे लग रहा है कि बेगम जान पाकिस्तान को नापसंद है। लगता है रईस, जॉली एलएलबी-2 के बाद अब विद्या बालन की फिल्म 'बेगम जान' भी पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी।
बता दें विद्या बालन की यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है। ट्रेलर में आपको विद्या का अब तक का सबसे बोल्ड अवतार नजर आएगा, जैसा आपने कभी नहीं देखा होगा। 'बेगम जान' में भारत-पाकिस्तान के बंटवारे की कहानी दिखाई गई है। इस बंटवारे की वजह से बेगम जान के लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो जाती है।
Comments
Post a Comment
Please No Spam!