इंडियन क्रिकेट टीम की आन बान और शान विराट कोहली मीडिया में बस दो वजहों से छाए रहते हैं। एक अपनी दमदार परफॉरमेंस के लिए तो दूसरी अनुष्का के साथ अपने रिश्तों की वजह से। विराट कोहली हमेशा की तरह एक बार फिर सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं लेकिन इस बार वजह कुछ और ही है। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खत्म होते ही विदेशी मीडिया ने विराट कोहली को निशाने पर ले लिया और उनकी तुलना अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से कर दी है। विराट ने तो इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया लेकिन अमिताभ बच्चन ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को करारा जवाब दिया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है। इस सीरीज में दोनों टीम के खिलाड़ी अपने खेल से ज्यादा विवादों के कारण सुर्खियों में हैं। इस मामले में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन विराट कोहली के सपोर्ट में उतरे हैं और ऑस्ट्रिलिया मीडिया को अपने अंदाज़ में जवाब देते हुए शुक्रिया कहा। यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने विराट कोहली को बना दिया खेलों का डोनाल्ड ट्रंप!
Comments
Post a Comment
Please No Spam!